my passion

  • ***********ANI***********

My Blog List

LIFE IS BEAUTIFUL . . . . . LET'S ENJOY THIS

REMEMBER WHEREVER YOU WE WILL FIND YOU,
WHATEVER YOU DO WE WILL LOVE YOU ................

Search This Blog

Thursday, August 26, 2010

कार - प्रतिष्टा का प्रतीक

HERE WE GO ..Subscribe with Bloglines...... ये तो एकदम स्पष्ट है कि इंधन चालित वाहन रखना आजकल सामाजिक श्रेष्ठता का प्रतीक है, कार, जीप जैसे अब हमारे ज़िन्दगी में हम से भी ज्यादा अहम् हैं पर क्या इन चीजों के लिए जरुरी infrastructure हमारे पास मौजूद है ? शायद नहीं !!! हम 150 करोड़ है - अगर 20% लोगों ने भी कार ले लिया तो क्या होगा ? नेनो के आने के बाद ये बहुत हद तक सम्भव भी है. ट्रक , बसें तो हमें रखना पड़ेगा ही, सब मिला कर देखें तो प्रदूषण फ़ैलाने वाले वाहनों कि संख्या बहुत ज्यादा होगी.
अगर वाहन बहुत ज्यादा होंगे तो ये समस्या आ सकती है ---
  • प्रदूषण चरम पर होगा
  • सड़कें हमेशा भरी रहेगी, ट्रेफिक हमेशा जाम रहेगा, सड़कों को और चौड़ा करना पड़ेगा
  • पार्किंग कि जगह हमेशा कम पड़ेगी, इसको लेकर झगड़ें होंगें
  • धरती और गर्म हो जाएगी यानि और दुश्वारियां होंगी.
  • 10 मिनट कि दूरी हम 1 एक घंटे में पूरा करेंगे
  • लोग दिल, कैन्सर जैसे बिमारियों से बड़ी संख्या में मरेंगे
  • तेल खरीदते खरीदते हमारा तेल निकल जायेगा
  • ध्वनि प्रदूषण से लोग आधे बहरे होंगे
    ये facts शायद असल में इससे भी ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं. हमारी पूरी पीढ़ी एक अंधी गली में पहुंच जाएगी जहाँ से वापस आना मुश्किल होगा. ये सब इस लिए भी होगा क्योंकि हम बस अपनी सुविधा ढूंढेंगे. सुविधाभोगी लोग देश दूनिया को कचरा बना देंगे. हमें अपनी आदतें बदलनी पड़ेंगी लाइफ स्टाइल बदलनी पड़ेगी, हमें ये कदम जल्द से जल्द उठानी चाहिए
  • कम दूरी की जगहों पर हमें साइकिल से ही जाना चाहिए
  • कम्युनिटी driving को अपनाना चाहिए जहाँ एक दिशा में जाने वाले कई लोग एक ही कार से जाएँ और सड़कों पर वाहन कम करने में मदद करें,इससे तेल भी बचेगा
  • आने जाने के लिए हमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट को ही चुनना चाहिए, इससे रास्ता जाम नहीं होगा
  • साइकिल चलने से कितने फायदे हैं लोगों को ये बड़े स्तर पर बताना होगा
  • फूटपाथ की तरह साइकिल चलने के लिए भी सड़कों के किनारे साइकिलपथ बनाना होगा
  • ये पर्यावरण के लिए अच्छा है
  • वायु , ध्वनि प्रदूषण को ये बहुत हद तक कम करेगा
  • सडक दुर्घटनाएं कम होंगी
  • साइकिल चलाना एक कसरत है इससे हेल्थ ठीक रहेगा


हमें छोटी दूरियां साइकिल से तय करनी चाहिए...........